
नरेंद्रनगर (उत्तराखंड), 7 अगस्त। उत्तराखंड में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं और वर्षाकाल में बढ़ते संभावित हादसों को देखते हुए, लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से गुरुवार को आनंदा रिसोर्ट्स, नरेंद्रनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 59 व्यक्तियों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
यह रक्तदान शिविर हिमालयन हॉस्पिटल, जॉलीग्रांट के सहयोग से संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य आपदा पीड़ितों और सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को आवश्यक समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र एवं अध्यक्ष विनीत चावला ने बताया कि उत्तराखंड के लोग वर्तमान आपदाओं से बहुत आहत हैं और हर संभव सहायता करना चाहते हैं। व्यापारिक समुदाय एवं नागरिकगण सदैव सरकार का सहयोग करते आए हैं।
इस क्रम में आनंदा रिसोर्ट्स द्वारा आज यह सराहनीय रक्तदान शिविर लगाया गया, ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए।
बताया कि AIIMS ऋषिकेश में भी क्लब द्वारा नियमित रूप से रक्तदान सेवाएं दी जा रही हैं।
रक्तदान शिविर के सफल संचालन के लिए प्रिया गांधी एवं महेश किंगर ने संयोजक की भूमिका निभाई।
मौके पर रिसोर्ट्स जनरल मैनेजर अनिकेत सरकार, क्लब सचिव शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, विनोद बिष्ट, दिनेश अरोड़ा, डॉ. मनीष रतूड़ी, डॉ. दुष्यंत गौड़, रुक्मणि गांगुली, जॉर्ज आदि मौजूद रहे।