धरती से आसमान तक राहत का अभियान: हर्षिल-गंगोत्री से अब तक 135 यात्रियों का सफल रेस्क्यू

देहरादून/उत्तरकाशी ब्यूरो: उत्तरकाशी जनपद के धराली, हर्षिल और गंगोत्री क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान छेड़ दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, ITBP, NDRF व अन्य एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं।
डीएम सविन बंसल के निर्देशन में राहत कार्य संचालित हो रहे हैं। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, सहस्त्रधारा हेलीपैड और एम्स ऋषिकेश में कुल 10 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। सीडीओ अभिनव शाह के पर्यवेक्षण में एयरपोर्ट पर यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं।

“थैंक यू सीएम सर” – यात्रियों का भावुक आभार

आपदा से सुरक्षित बाहर निकाले गए यात्रियों ने राहत और बचाव कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी को धन्यवाद दिया। “हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी और सुरक्षित मदद मिलेगी”, एक यात्री ने कहा।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट बना रेस्क्यू का मुख्य केंद्र

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हेलीपैड से राहत सामग्री, जनरेटर सेट और मशीनरी चिनूक हेलिकॉप्टर के माध्यम से हर्षिल भेजी जा रही है। साथ ही, गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों से तीर्थयात्रियों को चिनूक व MI-17 हेलीकॉप्टरों के जरिए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।

अब तक का रेस्क्यू आंकड़ा

274 तीर्थयात्री हर्षिल में सुरक्षित लाए गए
इनमें से आज तक 135 यात्रियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया, जिनमें: 100 यात्री उत्तरकाशी पहुंचाए गए, 35 यात्री देहरादून भेजे गए
70 यात्रियों को चिनूक व एमआई-17 से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया

देशभर से पहुंचे श्रद्धालु सभी सुरक्षित

गुजरात 131, महाराष्ट्र 123, मध्य प्रदेश 21, उत्तर प्रदेश 12, दिल्ली 7, राजस्थान 6, असम 5, कर्नाटक 5, तेलंगाना 3, पंजाब 1

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद