-साफ सफाई कर किया आमजन को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक -संत निरंकारी ने अमृत परियोजना के तहत स्वच्छता अभियान ऋषिकेश, 26 फरवरी। संत निरंकारी मिशन ने अमृत परियोजना के तहत गंगा के तटीय इलाको में मिशन के 500 से अधिक सेवादारों ने स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
रविवार को संत निरंकारी मिशन ने अमृत परियोजना के अंतर्गत गंगा तटीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि निरंकारी मिशन निरंतर समाज को जागरूक करता रहा है। जिसमें सफाई अभियान, पौधा रोपण, रक्तदान आदि मुख्य है। मिशन का कार्य स्वच्छ जल, स्वच्छ मन सराहनीय है।
सफाई अभियान में भागीदारी कर मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि स्वच्छता अभियान में नगर निगम प्रशासन निरंकारी मिशन के साथ है। निरंकारी मिशन मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत अमृत परियोजना शुरु की गई है। जिसके तहत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन का शुभारम्भ किया गया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ‘जल संरक्षण’ तथा इसके बचाव के लिए अपनायी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। इस परियोजना का मुख्य बिंदू जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हे प्रोत्साहित करना है। देश के लगभग 1100 स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों में करीब 1.5 लाख स्वयंसेवकों ने भागीदारी की है। ऋषिकेश शाखा की ओर से त्रिवेणी घाट व आसपास के क्षेत्रों में 500 स्वयंसेवकों ने सघन सफाई अभियान चलाया है।
वहीं, डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में संत निरंकारी के 300 सेवादारों ने पालिका कर्मियों के सहयोग से सौंग नदी किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। मौके पर नगरपालिका के सफाई निरीक्षक सचिन रावत, सागर मनवाल, महात्मा गोपाल गुरुंग, पुष्पा बिष्ट, संदीप कुमार, निखिल कुमार, संतोष थापा, अशोक, विशाल आदि उपस्थित रहे।