–कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत
ऋषिकेश, 27 फरवरी
पूर्व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नही है।दिव्यागों को दया की नहीं प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
सोमवार को जयराम आश्रम में रोटरी क्लब माहेश्वरी ट्रस्ट फरीदाबाद और दिल्ली मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि शिविर दिव्यागों के लिए वरदान साबित हुआ है।उन्होंने दिव्यांगजनों को भी हर चुनौती का सामना करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही इस तरह के शिविर से प्रेरणा लेकर अन्य सामाजिक संस्थाओं को आगे आने का आह्वान किया।शिविर के सफल आयोजन के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ,सचिव विशाल तायल सहित समस्त रोटरी क्लब की टीम व अन्य सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया। मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ रवि कौशल, संजीव कुमार शर्मा, सरदार बलवंत सिंह डंग, मीनू डंग, संजय अग्रवाल, नितिन गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ अरुण कुमार, अजय गर्ग, जितेंद्र बर्तवाल, राजीव गर्ग, गोपाल अग्रवाल, सहित सभी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।