जनकल्याण समिति ने विभाग के समक्ष उठायी मांग
ऋषिकेश, 27 फरवरी। पशुलोक टिहरी विस्थापित क्षेत्र में सीवर सुविधा बहाल करने की मांग मुखर होने लगी है। विस्थापित जनकल्याण समिति ने जिम्मेदार विभाग से क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की मांग की है। साथ ही जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को विस्थापित जन कल्याण समिति, पशुलोक के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कार्यदायी संस्था पेयजल निगम निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) के परियोजना प्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बताया कि केएफडब्लू जर्मन बैंक की ओर से हरिद्वार और ऋषिकेश में सीवर लाइन बिछाने के लिए 1400 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें 450 करोड़ ऋषिकेश में 220 किमी सीवर लाइन बिछाने को मंजूरी मिली है।
टिहरी विस्थापितों को पशुलोक क्षेत्र के विस्थापन के 23 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सीवर सुविधा से वंचित है। वर्तमान में आबादी कई गुना बढ़ गई है। पेयजल आपूर्ति ज्यादातर हैंडपंप से होती है। सीवर लाइन के अभाव में जगह-जगह बने सेफ्टी टेंक से गंदगी का रिसाव होने से हैंडपंप से गंदा पानी आता है, जिससे क्षेत्र में संक्रमक रोग फैलने की आशंका रहती है। सेफ्टी टैंक की सफाई में खर्च अलग होता है।
एक स्वर में विस्थापित क्षेत्र के आम बाग, निर्मल ब्लॉक ए, बी और सी में जल्द सीवर लाइन बिछाने की मांग की। चेताया कि जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। परियोजना प्रबंधक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर समिति आशुतोष शर्मा, मुकेश नेगी, शूरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।