सीएम ने कालेज में नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन की नींव रखी
ऋषिकेश, 27 फरवरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में 2519.15 लाख की लागत से बनने वाले शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं निश्चित रुप से कैरियर बनाने में मिलेगा। चारधाम यात्रा इस बार पिछला रिकार्ड तोड़ेगी। सरकार तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है।
सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित श्री देव सुमन उत्तराखंड विवि पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में सीएम धामी ने पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर नए शैक्षणिक भवन और प्रशासनिक भवन की नींव रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली इससे भारत को विश्व में एक अलग पहचान मिलेगी। जी-20 के चलते क्षेत्र की सड़कों के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऋषिकेश शहर भी नए रूप में दिखाई देगा। नमामि गंगे के चलते 132 गंदे नाले टेप कर दिए गए हैं जिससे गंगाजल ऋषिकेश तक आचमन योग्य हो गया है। धर्मांतरण के बाद नकल विरोधी कड़ा कानून लाए हैं।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेम अग्रवाल ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि अब कोई विवि कैंपस में प्रवेश से कोई छात्र वंचित नहीं रहेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ने पुस्तक का विमोचन भी किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समा बांधा। मौके पर मेयर अनिता ममगाईं, विवि कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत, प्राचार्य गुलशन कुमार ढींगरा, जिलाध्यक्ष भाजपा रविंद्र सिंह राणा, जिला मंत्री प्रतीक कालिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, मंडलाध्यक्ष सुमित पंवार, दीपक धमीजा, पार्षद तनु तेवतिया, मंडल मंत्री दीपक बिष्ट आदि मौजूद रहे।