डोईवाला प्रशासन ने क्षेत्र में की ताबड़तोड़ छापेमारी
डोईवाला, 28 फरवरी। तहसील डोईवाला क्षेत्र में मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध खनन में तीन वाहन सीज किए हैं। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति रही।
उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें टीम को सफलता मिली।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर की गई।
बताया कि तहसील डोईवाला द्वारा रात्रि में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान में कुल 3 वाहन सीज किए गए जिसमें एक 18 टायर का टिप्पर भी शामिल है। अवैध खनन के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी दशा में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
सूत्रों की माने तो देहरादून में 2 दिन पहले अवैध खनन से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा वाहन रोके जाने पर सिपाही को कुचलने का प्रयास किया था उस घटना के बाद प्रशासन अवैध खनन करने वालों के खिलाफ हरकत में आया है।