–विकास का दिलाया भरोसा, जनता की सुनी समस्याएं
ऋषिकेश, 28 फरवरी। बापूग्राम में गली नंबर 9 की सड़क जल्द चकाचक होगी। मंगलवार को 4.98 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास मेयर अनीता ममगाईं ने किया है।
मंगलवार को शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण के जरिए नगर निगम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के आवागमन को सुगम बनानें में जुटा हुआ है। विभिन्न वार्डों में नगर निगम का सड़क अभियान निरंतर जारी है।
इस दौरान उन्होंने 180 मीटर लंबी सड़क के शिलान्यास के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ा। सड़क का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी शहर का विकास उसकी सड़कों से परखा जाता है।
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संतुलन कायम कर लगातार चरणबद्ध तरीके से सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। सड़क बनाओ कार्यक्रम मानसून से पूर्व तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इस दौरान क्षेत्रवासियों की विभिन्न जन समस्याओं को भी मेयर द्वारा सुनकर तत्काल प्रभाव से अधिकांश समस्याओं का विभागीय अधिकारियों द्वारा तुरंत समाधान भी कराया गया। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद गुरविंदर सिंंह, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल,जेेई विनय बलोधी , संदीप रतूड़ी, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, विनोद पुरोहित,
आशा नेगी, जगदीश प्रशाद भट्ट, दिनेश प्रसाद भट्ट, शोभा कोठिया, गुड्डी राणा, बनारसी दास, राज कौशिक, उत्तम सिंह महर,विजय बिष्ट मौजूद रहें।