
छात्र-छात्राओं ने कई प्रश्न पूछे और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं
ऋषिकेश, 27 अगस्त। IQAC व पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लंदन स्थित सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं कालेज परिसर के भूतपूर्व छात्र हिमांशु कोहली रहे।
बुधवार को एमएलटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्र हिमांशु कोहली ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि “मेहनत ही सफलता की असली कुंजी है। यदि छात्र अपनी जिज्ञासा को बनाए रखें तो किसी भी उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं।”
उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने इसी परिसर से गणित विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और इसके बाद एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से आईटी की डिग्री हासिल की। इसके उपरांत उन्होंने भारत और विदेश की नामी कंपनियों में कार्य किया और वर्तमान में लंदन में सेवाएं दे रहे हैं।
छात्र-छात्राओं ने उनसे उत्साहपूर्वक कई प्रश्न पूछे और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के दौरान IQAC निदेशक प्रो. गुलशन कुमार धींगरा ने हिमांशु कोहली का स्वागत किया। इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एसपी सती, पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के सचिव प्रो. सुरमान आर्य, डॉ. एस.के. कुड़ियाल, डॉ. एस.के. नौटियाल, डॉ. निलाक्षी पांडेय समेत कई प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन साफिया हसन ने किया।