एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम 7 दिनों से लगातार चला रही थी सर्चिंग ऑपरेशन मौके पर मौजूद परिजन शवों को देखकर फफक पड़े
ऋषिकेश, 15 मार्च। होली पर्व 8 मार्च को नहाते समय डूबे दो बीटेक के छात्रों और एक अन्य युवक का शव एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने लगातार 7 दिन तक गंगा की खाक छानने के बाद बुधवार को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया है। मौके पर मौजूद परिजन उनके शव देखकर फफक पड़े जिन्हें किसी तरह ढांढस बंधा कर शांत कराया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र विंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि होली में शिवपुरी घूमने आए देहरादून के डीआईटी शिक्षण संस्थान में बीटेक की पढ़ाई करने वाले 2 छात्र आदित्य राज निवासी पटना, बिहार और उत्कर्ष निवासी आगरा उत्तर प्रदेश गंगा में नहाते समय पानी की तेज बहाव में आकर डूब गए थे।
वहीं, इसी दिन लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटना वाटर फॉल के पास गंगा किनारे टहल रहे मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी 30 वर्षीय शोभित यादव अचानक पैर फिसलने गंगा में गिर गए थे। पानी में लापता तीनों युवकों की तलाश में एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम लगातार गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। शिवपुरी से बैराज तक गंगा की खाक छानने के 7 दिन बाद बुधवार को टीम ने अलग-अलग स्थानों से गंगा में डूबे तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए। मौके पर मौजूद परिजनों ने शवों की पहचान की, जिसके बाद एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।