ऋषिकेश, 24 मार्च। विश्व टीबी दिवस पर आस एक्सन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी की ओर से टीबी रोगियों को फल वितरित किए गए। साथ ही वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के सभागार में विश्व टीबी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी डा. यूएस खरोला और आस संस्था की बहन हेमलता ने तपेदिक रोग का उपचार खोजने वाले डा. रॉबर्ट कोच को श्रद्धांजलि दी। डॉ. खरोला ने टीबी की जागरूकता के लिए आस के प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में नंदा तू राजी खुशी रेयान एक अभियान टीबी से मुक्ति की ओर के वॉलिंटियर हिमांशु ने टीबी रोग की जागरूकता के लिए स्वरचित गीत सुनाया। कार्यक्रम में 25 टीबी रोगिजन को फल वितरित किए गए। आस की सचिव हेमलता बहन ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर लंकेश भट्ट, हेमलता भट्ट, सुनीलनेगी, पारुल, संजोगीता, हिमांशु ,लक्ष्मी, हेमन्त सैनी आदि मौजूद रहे।