-वीकेंड पर दो घुमने आया था दो अन्य दोस्तों के साथ लक्ष्मणझूला
ऋषिकेश,25 मार्च। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत गोवा बीच नामक स्थान पर गंगा में नहा रहे हरियाणा के दो युवक पानी की तेज धारा में आकर बह गए। रेस्क्यू टीम ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरा गहरे पानी में लापता हो गया। हरियाणा परिजनों को सूचित कर दिया है।
शनिवार वीकेंड पर हरियाणा से तीन दोस्त लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घुमने आए हुए थे। दोपहर भ्रमण के दौरान सभी नीलकंठ मार्ग के किनारे गोवा बीच नामक स्थान पर पहुंचे और यहां दो दोस्त नहाने के लिए गंगा में उतर गए। पुलिस के मुताबिक नहाने के लिए यह जगह प्रतिबंधित है।
बताया जा रहा है कि नहाते समय पानी में अठखेलियां करने के दौरान जैसे ही आगे बढ़े पानी का तेज बहाव होने पर दोनों डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और गंगा में रेस्क्यू शुरू किया। गंगा में काफी आगे तक बह चुके एक युवक नितिन त्यागी (28) पुत्र योगेश कुमार निवासी सेक्टर 2 मकान नंबर 26 80 बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा को बचा लिया। जबकि दूसरा युवक हिमांशु छाबड़ा (28) पुत्र महेश छाबड़ा हाउस नंबर 63/28 निवासी आशीर्वाद मैरिज लॉन के पास ज्योति पार्क गुड़गांव, हरियाणा पानी की गहराई में ओझल हो गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि देर शाम नदी में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन पानी में लापता युवक का कुछ पता नहीं चल सका। उनके तीसरे साथी कार्तिक पुत्र एसके गुप्ता निवासी 962 सेक्टर 46 गुड़गांव हरियाणा से घटना की जानकारी ली गई।