संयुक्त रोटेशन समिति के बेड़े में 200 नई बसें होंगी शामिल
ऋषिकेश, 25 मार्च। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज 22 अप्रैल से होगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बार यात्रा में तीर्थयात्रियों का दबाव बढ़ने पर बसों की कमी नहीं होगी। चारधाम यात्रा में परिवहन व्यवस्था संभालेनी वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अधीन नौ परिवहन कंपनियों के बेड़े में लगभग 200 नई बसें शामिल होंगी।
शनिवार को एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश में आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने आगामी चारधाम यात्रा में परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर संयुक्त यात्रा समिति के अधीन परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
जिसमें चारधाम यात्रा के लिए वाहनों की उपलब्धता, संचालन, ग्रीन कार्ड, संयुक्त रोटेशन के गठन को लेकर गहनता से चर्चा की। आरटीओ ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा रुट पर वाहन चालक और उसमें सवार तीर्थयात्रियों को जगह-जगह होने वाली जांच की फजीहत से राहत मिलेगी। परिवहन विभाग इस बार चेकपोस्ट में यात्रा पर जाने वाले वाहन के दस्तावेज, ट्रीप कार्ड के आधार पर तीर्थयात्रियों के नामों की सूची सत्यापित करने के बाद स्टीकर लगाएगा। वाहन में स्टीकर लगने के बाद आगे यात्रा रुट पर जांच के लिए नहीं रुकना पड़ेगा, जिससे धाम तक पहुंचने में अनावश्यक विलंब नहीं होगा।
मौके पर एआरटीओ अरविंद पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, यातायात एवं पर्यटन सहकारी संघ अध्यक्ष मनोज ध्यानी, टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, रूपकुंड अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, जीएमओयू सचिव हर्ष सिंह रावत, ट्रैफिक मैनेजर दीपक नेगी, दून वैली अध्यक्ष कृष्णा पंत, यातायात उपाध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला, विनोद भट्ट, बलवीर सिंह रौतेला, प्रेमपाल सिंह बिष्ट, प्यारेलाल जुगलान, हरमोहन सिंह, राकेश गोयल, जेएस पंवार, कलम सिंह नेगी, मदन कोठारी, नवीन भट्ट आदि मौजूद रहे।
10 दिन का ही बनेगा ट्रीप कार्ड
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था के अंतर्गत परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बैठक में चारधाम यात्रा के लिए ट्रीप कार्ड 8 दिन के लिए बनाने जाने की मांग जोर शोर से उठाई। हवाला दिया कि कई बार चारधाम यात्रा 10 दिन की जगह 8 दिन में पूरी हो जाती है, लिहाजा ट्रीप कार्ड के दिन कम किए जाएं। जिस आरटीओ ने स्पष्ट किया कि ट्रीप कार्ड 10 दिन का ही बनेगा, इसमें किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। इस बार स्कूल और सिटी बसें यात्रा में नहीं चलेंगी।