नोएडा से आरोपी बेटे और उसके मां, बाप को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश, 26 मार्च। दहेज की डिमांड को लेकर विवाहिता से मारपीट और घर से निकालने के मामले में आरोपी पति समेत सास और ससुर को पुलिस ने नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। हत्थे चढ़े आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को गच्चा दे रहे थे।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक वर्ष 2004 में रश्मि पत्नी अमन पंचाल पुत्री रामपाल निवासी 527 आवास विकास कालोनी, ऋषिकेश ने अपने पति अमन पंचाल, सास निर्मल पंचाल और ससुर राजपाल पंचाल पुत्र मांगे राम निवासी 4649/113 न्यू मार्डन शाहदरा दिल्ली आदि के विरुद्द 5 लाख रुपये देहज की मांग को लेकर मारपीट गाली गलौच, शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाये गये थे। लिखित शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ धारा 498ए/323/504 भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किए थे। कोर्ट में दो साबित होने पर 4 अगस्त 2006 को अभियुक्तों को 2 साल की सजा सुनाई गई
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण द्वारा उक्त सजा के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील की गयी और कारावास से बचने के लिए अपने को छुपाते हुए फरार हो गये। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किया था। फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गहनता से सुराग कशी की और आरोपियों को शनिवार देर शाम नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने दिल्ली न्यू मॉडन शाहदरा स्थित अपने मकान को को भी बेच चुके थे। मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए चैको के माध्यम से लेनदेन करना पाया गया। बताया कि आरोपी अमन पंचाल उसके पिता रामपाल और माता निर्मल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।