गंगा किनारे बैग, चप्पल मिलने से डूबने की आशंका
गांव से गूलर बाजार सामान खरीदने के लिए निकले थे
ऋषिकेश, 30 मार्च। यमकेश्वर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम कुल्लानी कोटा गांव के चाचा और भतीजी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। उनके बैग और चप्पल नदी किनारे मिलने से डूबने की आशंका जतायी जा रही है। रेस्क्यू टीम ने नदी में सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने तक उनका कुछ पता नहीं चल सका।
बताया जा रहा है कि चाचा और भतीजी गांव से गूलर बाजार में सामान लेने के लिए निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और खोजबीन की गई तो उन्हें नाबालिग का बैग सिरासू में गंगा के किनारे मिला। उन्होंने सूचना पुलिस को दी, इसके बाद तत्काल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गंगा में उनके बहने की आशंका में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता चाचा और भतीजी के बारे में बताया कि यमकेश्वर ब्लॉक के कुलान्नी कोटा गांव की निवासी 12 वर्षीय नाबालिग और उसके 24 साल के चाचा मनीष परिवार में किसी समारोह को लेकर सामान की खरीदारी के लिए गूलर के लिए निकले थे। गंगा में बहने की आशंका को लेकर तत्काल इसकी सूचना लक्ष्मणझूला पुलिस को दी।
लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान को रोकना पड़ा है। शुक्रवार को फिर से गंगा में उनकी तलाश की जाएगी परिजनों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है।