ऋषिकेश,4 अप्रैल। लेन देन के मामले में युवक को कार्यालय में बुलाकर उसके साथ मारपीट और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने शहर के बड़े प्रॉपर्टी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार गंगानगर, ऋषिकेश निवासी अतुल गुप्ता ने मामले में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। उसका आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने उसे हरिद्वार रोड स्थित एमजे प्रॉपर्टी कार्यालय में बुलाया और लेन देन को लेकर उसके साथ गाली-गलौच की। समझाने का प्रयास किया तो मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत पर प्रॉपर्टी डीलर मानव जौहर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि इसी मामले में मोहित जैन निवासी गणेश विहार, ऋषिकेश ने भी अतुल गुप्ता के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल के बाद ही अग्रिम कार्रवाई करेगी।