Programs will run throughout the week on the foundation day of BJP
ऋषिकेश, 4 अप्रैल। आगामी 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय व सेवा सप्ताह चलेगा,जिसमें 11 अप्रैल को ज्योतिबाई फुले और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि स्थापना दिवस पर कार्यक्रम एतिहासिक होगा।
मंगलवार को रेलवे मार्ग स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसे पार्टी ने सेवा सप्ताह का नाम दिया है। जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने बताया कि कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर अनुसूचित जाति मोर्चा प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर पर विचार गोष्ठी आयोजित करेगा। युवा मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर, सफाई अभियान चलाया जाएगा। मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह के जिला संयोजक राजेश जुगलान, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रभान, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रामकिशन, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सतीश सिंह, प्रभारी दिनेश सती, दिनेश सजवाण, दीवान सिंह रावत, विनय कंडवाल, उषा कोठारी, पुष्पा ध्यानी, सुभाष रावत आदि उपस्थित रहे।