Rishikesh AIIMS’s heli emergency medical team returned from G-20 meeting Ramnagar
ऋषिकेश, 4 अप्रैल। नैनीताल जनपद के रामनगर संपन्न जी-20 देशों के समिट में तैनात एम्स ऋषिकेश की हेली इमरजेंसी मेडिकल टीम मंगलवार को ऋषिकेश लौट आई है। वीआईपी मेहमानों के स्वास्थ्य संबंधी मामलों को देखते हुए टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर तैनात रखी गई थी। इस टीम ने समिट स्थल पर रहते हुए मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर से लगातार संपर्क बनाए रखा।
उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चली जी-20 समिट में शामिल होने के लिए 17 देशों के 38 प्रतिनिधि उत्तराखंड पहुंचे थे। उनके स्वास्थ्य संबंधी मामलों को देखते हुए समिट स्थल पर विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम तैनात करने के अलावा एम्स ऋषिकेश की हेली इमरजेंसी मेडिकल टीम से भी मदद ली गई थी।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. डाक्टर मीनू सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर वीआईपी मेहमानों के स्वास्थ्य संबंधी मामलों की व्यवस्था को देखते हुए एम्स से हेली इमरजेंसी मेडिकल टीम को रामनगर भेजा गया था। ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हेली एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से तत्काल एम्स लाया जा सके। या मौके पर ही आवश्यक प्राथमिक उपचार दिया जा सके। उन्होंने बताया कि हेली एम्बुलेंस संचालन की प्रक्रिया के लिए ट्रामा विभाग में सभी तकनीकी सुविधाओं युक्त कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। रामनगर से लौटी एम्स की हेली इमरजेंसी मेडिकल टीम में सीनियर रेजिडेंट डा. अग्निवा मुखोपाध्याय, एएनएस महेश देवास्थले और नर्सिंग ऑफिसर शशिकांत सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
यह भी पढ़िए…..
मेडिकल इमरजेंसी पर टोल फ्री नंबर-18001804278 पर करें संपर्क
एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सर्जन और हेली एम्बुलेंस सर्विसेज के इंचार्ज डा. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश की यह टीम राज्य में अथवा राज्य के बाहर भी आपात स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर हेली इमरजेंसी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम है। किसी भी दुर्घटना अथवा आपात स्थिति में इलाज संबंधी आवश्यक परामर्श के लिए ट्रामा विभाग के कंट्रोल रूम स्थित टोल फ्री नंबर-18001804278 पर संपर्क किया जा सकता है।