ऋषिकेश, 5 अप्रैल। जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण आदि कार्यों के एवज में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का पिछले 5 महीने से भुगतान नहीं होने पर आशा वर्करों ने ऋषिकेश सरकारी अस्पताल के सीएमएस का घेराव किया। एक स्वर में बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की।
बुधवार को ऋषिकेश शहरी क्षेत्र की आशा वर्कर सरकारी अस्पताल में सीएमएस के कार्यालय में आ धमकी। यहां उन्होंने सीएमएस का घेराव कर पिछले 5 महीने उनके द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जतायी। आक्रोशित आशा वर्करों ने चेताया की जल्द बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया तो कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।
सीएमएस पीके चंदोला ने बताया कि आशाओं के भुगतान प्रक्रिया को सरलीकरण बनाने के लिए आशा संगिनी ऐप बनाया गया है जिसके माध्यम से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि बकाया भुगतान जल्द कर दिया जाएगा, जिस पर आक्रोशित आशाएं शांत हुई। घेराव करने वालों में आशा वर्कर सुनीता बंसल, लाजवंती भंडारी, सावित्री शर्मा, वंदना शर्मा, रचना जाटव, रीना शर्मा, सरोजिनी, राजेश्वरी, जयावती, मनीषा रयाल, बबीता धीमान, विनोद कुमारी, संगीता नौटियाल, मधु अरोड़ा, रितु रस्तोगी आदि शामिल रहे।