Vidhansabha Speaker Khanduri on her stay in Bengaluru, will attend the G-20 conference as the chief guest
बैंगलुरु, 11 अप्रैल।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बैंगलुरु प्रवास के दौरान मंगलवार को कर्नाटका के विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से बैंगलोर स्थित विधानसभा भवन में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर कर्नाटका विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का पुष्पगुच्छ भेंट कर शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान कर्नाटका विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को विधानमंडल और विधानसभा भवन परिसर का भ्रमण करवाया। दोनो नेताओं के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई।
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण इन दिनों दो दिवसीय बैंगलुरु के प्रवास पर है। जी 20 के समूह सी 20 के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगी और सी 20 वर्किंग ग्रुप “डिलिवरिंग डेमोक्रेसी” के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। सम्मेलन में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भाग लेंगे।