पुलिस ऑपरेशन मुक्ति टीम की बच्चों की भिक्षावृत्ति रोकने की मुहिम
ऋषिकेश, 11 अप्रैल। उत्तराखंड की पुलिस ऑपरेशन मुक्ति के तहत भीख मांगने वाले बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने की मुहिम चला रही है। इसके तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए स्कूलों में भर्ती कराया जा रहा है। यानी कि अब पुलिस भिक्षा नहीं, शिक्षा देने के प्रति लोगों को जागरूक रही है।
टिहरी जनपद में पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में मुनिकीरेती और आसपास के क्षेत्रों का जिम्मा उपनिरीक्षक योगेश चंद्र खुमरियाल, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल निशांत और कोमल पर है। टीम ने क्षेत्र में मार्च महीने में पहले भिक्षा मांगने वाले बच्चों को चिह्नित किया। इसके बाद उनका स्कूलों में दाखिल कराया। अभी तक कुल 45 बच्चों का टीम भिक्षावृत्ति के दलदल बाहर निकालकर स्कूलों में दाखिल किया है। अप्रैल के महीने में टीम जागरूकता अभियान चला रही है, जिसमें मंगलवार को टीम के सदस्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारास्रोत में भर्ती कराए बच्चों का हालचाल जानने पहुंचे। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ नगर क्षेत्र में भिक्षा नहीं, शिक्षा दो के नारे के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के जरिए बच्चों ने लोगों को भिक्षा नहीं देने के प्रति जागरूक किया। भिक्षा की जगह बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रेरित भी किया। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि जागरूकता के लिए रैली समेत अन्य कार्यक्रम 30 अप्रैल तक किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है।