–सबको साथ लेकर चलने के गुण से बाबा साहेब का व्यक्तित्व बना विराट-अनिता ममगाईं
–कांग्रेसियों ने जंयती पर अर्पित किए श्रद्वा सुमन
ऋषिकेश, 14 अप्रैल। तीर्थनगरी ऋषिकेश में भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जंयती पर धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान ऋषिकेश मेयरम अनिता ममगाईं ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों की प्रासंगिकता सदैव कायम रहेंगी।अपने अनुभवों के आधार पर उन्होंने जो बातें कहीं, वो आज के समय में लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं और भटके हुए लोगों को भी सही राह दिखाती हैं।
शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित आंबेडकर चौक पर मेयर अनीता ममगाईं ने निगम के स्वच्छता प्रहरियों और सुपर वाईजरों के साथ भारत रत्न डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अक्षय खैरवाल, मुकेश ग्रोवर, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, नरेश खैरवाल, विनेश, विनोद भारती, विनोद सूद, मुकेश खैरवाल, तीरथ बिरला, सुरेंदर, अजय बागड़ी, विक्रम डोगरा, राजेश डोगरा, रवि भारती, राकेश खैरवाल, अमित कुमार, महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
वहीं, कांग्रेसियों ने भी जयंती पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन किया। रेलवे रोड स्थित आंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान कांग्रेसियों ने बाबा साहेब अमर रहे के नारे भी लगाएं। मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां, वरिष्ठ कांग्रेसी जयेंद्र रमोला, दीपक जाटव, मुकेश जाटव, हरिराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।