ऋषिकेश, 14 अप्रैल।भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव आम्बेडकर कि जयंती पर रोटरी ऋषिकेश रॉयल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को शांतिनगर गली 4 में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एम्स ऋषिकेश कि सोशल आउटरीच सेल के डॉक्टरों की टीम ने लगभग150 मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया साथ ही जरूरत की दवाई निशुल्क वितरित की। इस दौरान रोटरी ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष सीए संकेत गोयल ने एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों एवं उनकी पूरी टीम का आभार जताते हुए इस तरह के निशुल्क कैंपो के आयोजनों कि आवश्यकता पर जोर दिया। मौके पर रोटरी ऋषिकेश रॉयल के सचिव विजय रावत, क्लब ट्रेनर संजय सकलानी, क्लब मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बिजल्वाण, शैलेंद्र बिष्ट, केशव असुजा, संदीप गोस्वामी, एम्स ऋषिकेश आउटरीच सेल के नोडल ऑफिसर डॉ संतोष कुमार, डॉ राजशेखर लोहार, डॉ सुमित वर्धन, डॉ शिवम, डॉ भैरव, डॉ वसुंधरा, डॉ रमा, डॉ धरणीधर, डॉ अभिषेक, डॉ भावदीप, डॉ आदित्य, संदीप, अमनदीप, स्वाती, त्रिलोक, हिमांशु आदि मौजूद रहे।