ब्रह्मपुरी आश्रम में गंगा की अविरलता समेत कई मुद्दों पर चर्चा
ऋषिकेश, 18 अप्रैल। तीर्थनगरी ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम संत समाज के लिए भी सिरदर्द बन गया है। मंगलवार को बैठक में संत समाज पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि ब्रह्मपुरी तपोवन से ऋषिकेश बाजार फल, सब्जी लेने जाने के लिए अब चार से पांच घंटे लगते हैं, जबकि पहले एक घंटा लगता था। इस दौरान धर्मनगरी में मांस मदिरा को प्रतिबंधित करने, राफ्टिंग के नाम पर शोर शराबे, अश्लीलता रोकने के मुद्दे पर चर्चा की गई।
मंगलवार को तपोवन ब्रह्मपुरी स्थित श्री तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में अखिल भारतीय संत समिति एवं विरक्त वैष्णव मंडल की बैठक की अध्यक्षता महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने की। संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया।
इस दौरान संत समाज ने गंगा की अविरलता, हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग तक कुंभ क्षेत्र में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने, जंगलों में बाहरी लोगों का अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम पर चर्चा की गई। संत समाज ने कहा कि ब्रह्मपुरी से आठ किलोमीटर दूर ऋषिकेश सब्जी फल कुछ लेने जाने पर पहले एक घंटा लगता था अब जाम के चलते पांच घंटे लगते हैं, सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। मौके पर आचार्य गोविंदाचार्य, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, ईश्वर दास महाराज, स्वामी विजय स्वरुप महाराज, स्वामी आलोक हरी, महंतराम दास त्यागी, महंत चक्रपाणि दास, विवेकानंद दास, ईश्वर देव शास्त्री, अमर देव शास्त्री, आशीष, कौशलपति, आचार्य सुशील कुमार नौटियाल, सुरकुंडा डोली उपासक अजय बिजल्वाण, सचिन डबराल, मदनमोहन दास, श्याम दास, राम चौबे, अभिषेक शर्मा, अनुष्का दास, रीना उनियाल, श्वेता भट्ट, शकुंतला असवाल, अश्वनी चौबे, सरोज कोठारी, कमल मित्तल, चित्रमणि, रघुनाथ दास आदि मौजूद रहे।