ऋषिकेश, 18 अप्रैल। कांग्रेस के भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत वार्ड 19 में आयोजित नुक्कड़ बैठक में महिलाओं ने भाग लिया।
बुधवार को आयोजित बैठक में कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत मातृशक्ति को जागरूक कर रहे हैं। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज ना तो देश की सीमाएँ सुरक्षित है ना ही देशवासी।क़ानून व्यवस्था चौपट है। महंगाई चरम पर है। कहा कि सरकार हिटलर के रूप में कार्य कर रही है , जिसका हम जन सत्याग्रह के माध्यम से आमजन के बीच
जाकर संवाद कर इस सरकार के अड़ियल रवैये के विरूद्ध आंदोलन करेंगे। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी व संगठन महामंत्री दीपक जाटव, पूर्व प्रदेश सचिव शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
बैठक में पूर्व सभासद तारावती जाटव, गीता देवी, किरन गुप्ता, पूजा, इंदु, सविता, गुड्डी, सरस्वती, सोमी, सावित्री, रुकमणि, लालमती, लीला, मीना, निर्मला, विमला, संतोष, अनीता, निशा, मीनल, विमला, शीला, रीया, मालती, देवी, गायत्री, सुशीला देवी, मंजू, दीपू, गौरव कुमार, आदित्य झा, संकेत कुमार, सोमा कुमारी, लाजवंती देवी आदि मौजूद थे।