ऋषिकेश 19 अप्रैल। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीम बीच नामक स्थान पर पांडू पत्थर के समीप गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर डूब रहे मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के एक युवक के लिए पीएसी 40 वाहिनी के जवान फरिश्ता बनकर आए। गंगा में छलांग लगाकर पीएसी के जवानों ने पानी में काफी आगे तक बह चुके युवक को पकड़कर पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोस्त की जान बचाने पर साथ में आए दो अन्य दोस्त सचिन और लकी ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे की है। नीम बीच पांडू पत्थर के समीप गंगा में तीन युवक नहा रहे थे , तभी 30 वर्षीय विशाल गर्ग पुत्र प्रमोद गर्ग निवासी 207 /36 दक्षिणी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश नदी की उफनती लहरों में बहने लगा और काफी आगे चला गया। उसे संकट में देख दोनों दोस्त चीख पुकार करने लगे, तभी नीम बीच में ड्यूटी पर तैनात फ्लड रेस्क्यू दल 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम तत्परता से नदी में कूदकर गंगा में बहे विशाल का सकुशल रेस्क्यू बचा लिया। टीम में हेड कांस्टेबल उत्तम सिंह भंडारी, हेड कांस्टेबल नागेंद्र सिंह सजवाण एवं हेड कांस्टेबल मुकेश चंद गौड़ मौजूद रहे।