ऋषिकेश,20 अप्रैल। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से यात्री पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया है। पहले दिन यात्री पंजीकरण के लिए नवनिर्मित यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों से तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी।
पंजीकरण केंद्र में यात्री पंजीकरण के लिए बनाए गए 12 काउंटरों के आगे लंबी लाइन में खड़े तीर्थयात्री पंजीकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
पंजीकरण केंद्र के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 400 से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके। प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़िए…..
15 मिनट बंद रहा पंजीकरण स्लाट, यात्री हुए परेशान
चार धाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश से पंजीकरण शुरू होने के पहले दिन ही तीर्थयात्रियों को पंजीकरण के लिए करीब 15 मिनट का इंतजार करना पड़ा। बताया गया कि पंजीकरण स्लाट बंद होने से इस तरह की दिक्कत हुई।
आज सीएम यात्री बसों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे चारधाम यात्रा का शुभारंभ
ऋषिकेश। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार 21 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज और माता मंगला यात्रा पर जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की तरफ से यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर 1 दिन पहले गुरुवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।