दोबारा बन रही एम्स बैराज रोड को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
ऋषिकेश, 21 अप्रैल। कांग्रेसियों ने जी-20 के नाम पर बन रही एम्स बैराज रोड़ के मामले में सवाल उठाए हैं। कांग्रेसियों का आरोप है कि पहले से ठीक ठाक सड़क को दोबारा बनाकर सरकारी पैसे के दुरुपयोग किया जा रहा है।
शुक्रवार को कांग्रेसियों ने पूरे ऋषिकेश विधानसभा की खराब सड़कों को नजर अंदाज करने पर एम्स रोड पर विभागीय अधिकारियों और स्थानीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह व महिला अध्यक्ष नीलम तिवारी ने कहा कि एम्स को जाने वाली रोड पर पुनः पीडब्ल्यूडी द्वारा पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है जबकि यह पहले ही पूरी तरह ठीक थी, दूसरी ओर ऋषिकेश शहर की सड़के बहुत खराब है और हर वार्ड में सड़कों का बुरा हाल है
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि एक और विश्व विख्यात चार धाम यात्रा का आज मुख्यमंत्री शुभारंभ कर रहे हैं और वहीं दूसरी चार धाम के मुख्यद्वार ऋषिकेश में सड़कों के बुरे हाल हैं। आरोप लगाया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से जी20 के नाम पर जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई की बंदरबाट कर रहे हैं जो रोड कुछ माह पूर्व बनी हो और ठीक ठाक स्तिथि में हो उस पर करोड़ों रूपये को खर्च किया जा रहा है।
प्रदर्शन में व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, महासचिव दीपक जाटव, पूर्व प्रदेश सचिव विमला रावत, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजलपाल रावत, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, प्रदेश महासचिव अभिनव मलिक, युंका विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, जितेन्द्र पाल पाठी, किशोर गौड़, कमलेश शर्मा, अजय शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, ऋषभ राणा, मनोज गुसाईं, प्रदीप चंद्रा, कमलेश शर्मा, चंद्रकांता जोशी, अशोक शर्मा, हिमांशु कश्यप, प्रवीण जाटव, उमा ओबरॉय, मनीष जाटव,त्रिलोकी नाथ तिवारी, ऋषि सिंघल, राहुल रावत, अंकुश मौर्य, चन्द्रकान्ता जोशी, सावित्री देवी, आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।