ऋषिकेश, 6 मई। श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र के लक्कड़घाट में सरकारी जमीन पर हुए कब्जे पर तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। कच्चे पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। औचक कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति रही।
शनिवार को ऋषिकेश तहसीलदार डा. अमृता शर्मा के नेतृत्व में टीम लक्कड़घाट पहुंची। यहां सरकारी भूमि पर हो रहे अनाधिकृत कब्जे को चिह्रिनत कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। सरकारी भूमि पर सड़क का निर्माण भी किया जा रहा था।
सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माण पर जेसीबी गरजी और ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को वहां से हटवाया।
तहसीलदार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में भी सरकारी भूमि पर हुए कब्जों को चिह्रित किया जा रहा है।
लक्कड़घाट में सरकारी भूमि का कब्जा मुक्त कराया गया है। मौके पर कानूनगो गोपालराम, राजस्व उपनिरीक्षक शोभाराम जोशी और होमगार्ड मौजूद रहे।