इस स्कूल के बच्चों ने किया कमाल! प्रतियोगिता के ट्रायल पर जीता गोल्ड मेडल, इंटरनेशनल चैंपियनशिप में बनाई जगह

The children of this school did wonders! Won gold medal on the trial of the competition, made a place in the International Championship

ऋषिकेश, 22 मई। मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश स्थित आर्य अकादमी इंटरनेशनल स्कूल में आगामी 17 व 18 जून को मुंबई में होने वाली 21वीं अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स जीत कुने डो जीत प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। जिसमें मेजबान उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया।
बीते रविवार को हुए ट्रायल में ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के तीन खिलाड़ियों कक्षा 9 के आयुष जुयाल, कक्षा 8 के अक्षत कपूरवान और कक्षा 7 के प्रियांशु ने ट्रायल में प्रतिभाग किया। तीनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल झटक लिए। ट्रायल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले रेड फोर्ट स्कूल के तीनों छात्र आगामी जून में मुंबई में होने वाली 21वीं अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कुने डो जीत चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोच मनोज कुमार ने बताया तीनों छात्र अंतरराष्ट्रीय कुने डो जीत प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग करने के लिए 15 जून को ऋषिकेश से मुंबई प्रस्थान करेंगे।
विद्यालय प्रबंधक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने तीनों खिलाड़ियों व कोच मनोज कुमार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही विद्यालय के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। मौके पर सुघोष आर्य प्रबंधक आर्य अकादमी, राखी सूर्यदेव अंतरराष्ट्रीय कोच, पिंकी सूर्यदेव अंतरराष्ट्रीय कोच, प्रहलाद सैनी कोच, नैना अत्रिश कोच, प्रधानाचार्य सोनिका आर्य, अंजू आर्य आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद