By saving the environment, ground water will also be protected. plant lots of trees
ऋषिकेश, 6जून। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पैरी अर्बन पेयजल योजना उत्तराखंड जलसंस्थान की ओर तहसील परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मंगलवार को तहसील परिसर में एसडीएम सौरभ असवाल ने पौध लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। पैरी अर्बन पेयजल योजना की सामाजिक सलाहकार विशेषज्ञ गीतांजली ढौंढियाल ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पौधे रोपे गए हैं। उन्होंने सामाजिक, धार्मिक और अन्य संगठनों से पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आकर कार्य करने की अपील की। सामुहिक प्रयास से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। मौके पर पूर्व बीडीसी सरोजनी थपलियाल, क्वारा देवी, गुड्डी नेगी, सतीश जोशी, अंजली जोशी, नवीन पोखरियाल आदि मौजूद रहे।