ऋषिकेश, 4 जुलाई। श्रावण मास की 12 दिनों तक चलने वाली वार्षिक कावड़ यात्रा का आगाज मंगलवार को हुआ। पहले ही दिन गंगा में पानी के तेज बहाव में आकर डूब रहे 2 कांवड़ियों को एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद डूबने से बचा लिया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार दोपहर लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वानप्रस्थ घाट पर नहा रहे दो कावड़िए बारिश में उफनती नदी के तेज बहाव में आकर डूबने लगे। उन्हें संकट में देख कांवड़ ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम और जल पुलिस ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद गंगा में डूब रहे दोनों कांवड़िए राकेश (22) पुत्र लखमी चंद निवासी मीरपुर, उत्तरप्रदेश और लक्ष्मण ठाकुर (16) पुत्र विष्णु निवासी पल्पा, काठमांडू नेपाल को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद अन्य कावड़ियों ने रेस्क्यू टीम के जज्बे की सराहना की। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के कांस्टेबल रविंद्र सिंह, सागर कुमार और जल पुलिस के हेड कांस्टेबल अनुराग शामिल रहे।