ऋषिकेश, 17 जुलाई। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने औषधीय फलदार और छायादार पौधे लगाकर हरेला महापर्व मनाया। इस दौरान जल एवं पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प भी दोहराया।
सोमवार को स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान के तहत नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने चंद्रभागा नदी के किनारे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर हरेला महापर्व मनाया। मौके पर लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष श्यामलाल भाई, पर्यावरण प्रेमी हेमंत गुप्ता, हितेंद्र सिंह पंवार विनोद जुगरान, प्रीतम विश्वकर्मा, शशि पांडे, संगीता तिवारी, नवीन नेगी मौजूद रहे।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में हरेला पर्व पर अनेक छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने एनसीसी एनएसएस के कैडेटों को संबोधित किया। वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, NCC अधिकारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, पूर्व एनएसएस अधिकारी जयकृत सिंह रावत, डा. सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल, विकास नेगी, रमेश बुटोला, विवेक शर्मा, प्रवीण रावत,सोहन सिंह उपस्थित थे।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से रानीपोखरी थाना परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने थाना रानीपोखरी इंचार्ज उत्तम चंद रमोला को भी सम्मानित किया। मौके पर
क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, लायन धीरज मखीजा, राही कपाड़िया, लविश अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, अभिनव गोयल, अतुल जैन, विनीत चावला, सुमित चोपड़ा मौजूद रहे।
वहीं नगरपालिका मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में एसडीआरएफ ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया।
डोईवाला में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पब्लिक इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एनसीसी केडेट और छात्र छात्राओ ने विद्यालय परिसर मे विभिन्न फलदार पौधो का रोपण किया।सभी ने लगाऐ गये पौधो के संरक्षण की शपथ भी ली। सोमवार को विद्यालय में 20 से ज्यादा फलदार पौधे रोपे। मौके पर गन्ना समिति डोईवाला अध्यक्ष मनोज नौटियाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने डा. अंकिता भट्ट, डा. हेमचंद्र रियाल, आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, एनएसएस प्रभारी विवेक बधानी, रतनेश कुमार, भुवनेश वर्मा, पूजा जोशी, गौरी गोयल, राधिका गोयल,राधा गुप्ता, आशुतोष डबराल,चेतन कोठारी मौजूद रहे।
सरकारी अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके चंदोला, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित उपाध्याय एवं स्टाफ नर्स ने गमलों में पौधे रोककर हरेला पर्व मनाया।
वहीं, पं. ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह रावत की अगुवाई में कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 30 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में प्रो. वाईके शर्मा, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग एवं प्रो. आनन्द प्रकाश सिंह विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, प्रो. गौरव वार्ष्णेण, प्रशासनिक अधिकारी शकुन्तला शर्मा, जोत सिंह भण्डारी, शैलेन्द्र डंगवाल, श्वेता, प्रियंका, शिवानी उपस्थित रहे।