यहां
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को पुलिस चौकी मालदेवता में किस व्यक्ति ने मोबाइल के माध्यम से सूचना दी कि नंबर से सूचना दी कि महाराणा प्रताप चौक के पास नहर मे नहाते समय एक युवक पानी में बह गया है तथा झरने के जाल में फंसा है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी मालदेवता मय चीता पुलिस मौके पर पहुंचे और आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी। पुलिस टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर जाल में फंसे युवक को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने तत्काल युवक को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शिनाख्त के प्रयास किए। आसपास मौजूद लोगो से पूछताछ करने पर मृतक की शिनाख्त तुषार वर्मा (22) पुत्र वीरेंद्र वर्मा निवासी ग्राम ओखला थाना रायपुर, देहरादून के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। गया । मौके पर पहुंचे परिजन रोने बिलखने लगे, जिन्हें किसी तरह ढांढस बंधाकर कर शांत कराया।
यहां नहर में डूबने से युवक की मौत! परिजनों में कोहराम
