देहरादून 18 जुलाई। पुलिस ने देहरादून में सक्रिय दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विभिन्न स्थानों से चोरी हुए 4 दुपहिया वाहन और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़े आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई को अब्दुल हमीद निवासी 248 चोरखाला शंकरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून की सीजेएम कोर्ट के गेट के बाहर से स्कूटी, 15 जुलाई को दून अस्पताल के बाहर से शिवांक कुमार निवासी लेन नंबर 2 नालापानी चोक सहस्त्रधारा रोड की स्कूटी, राजेश चौहान निवासी बाढो, कालसी की चुक्खुवाला स्थित कमरे के बाहर खड़ी बाइक और 16 जुलाई को लक्ष्मीदत्त पंत निवासी चुक्खु मोहल्ला इन्दिरा कालोनी के घर से घरेलू सामान चोरी हो गया था। उक्त मामलों की शिकायत के आधार पर पुलिस संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई। चोरी के खुलासे गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों के सत्यापन के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। मामले में पुलिस को देर रात उस समय सफलता मिली जब इंदिरा कालोनी वाल्मिकी मंदिर के पास स्थित एक घर के आंगन से चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के तीन स्कूटी और एक बाइक समेत घरेलू सामान सिलेंडर, प्रेशर कुकर, इंडक्शन चूल्हा बरामद किया।
हत्थे चढ़े चोरों की पहचान अरबाज पुत्र सलीम निवासी लकड़मंडी नियर मस्जिद लक्खीबाग, देहरादून, आकाश उर्फ मन्ना उसका भाई विक्रम सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी 98 इंदिरा कालोनी नियर वाल्मिकी मंदिर, देहरादून, अभिषेक पुत्र राजकुमार नियर वाल्मिकी मंदिर इंदिरा कालोनी, देहरादून के रूप में कराई है। प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि चोरी का सामान आकाश ने अपने घर में छुपा कर रखा था।