रायवाला, 18 जुलाई। रायवाला थाना क्षेत्र में सड़क और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।अतिक्रमण पर 11 दुकानदारों का 83 पुलिस एक्ट के तहत 1,10,000 का कोर्ट चालान किया गया। औचक कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही।
मंगलवार को सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार मेहरा (IPS) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रायवाला बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में सड़क और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। खासकर हाईवे पर रेहडी पटरी लगाकर और दुकान के बाहर सड़क पर सामान सजाकर यातायात प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण पर 11 दुकानदारो के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 1,10,000 रुपये (एक लाख दस हजार ) का चालान कर न्यायालय प्रेषित किया गया। वहीं, 10 लोगों का 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 2500 रुपये का चालान कर जुर्माना मौके पर ही वसूला गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध रुप से अतिक्रमण कर रहे रेहडी, ठेली और दुकानदार संचालको को हिदायत कि वह पुनः सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान संचालित करते है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।