खदरी गांव में आयोजित जनता दरबार में जन समस्याओं से रूबरू हुए सांसद निशंक
ऋषिकेश, 18 जुलाई। न्याय पंचायत श्यामपुर अंतर्गत ग्रामसभा खदरी खड़क माफ में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत द्वितीय चरण वर्ष 2023-24) की बैठक में आदर्श ग्राम की रूपरेखा तैयार की गई। हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने विभागीय अधिकारियों को गांव के अधूरे कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को विकासखंड डोईवाला की ग्रामसभा खदरी खड़क माफ के सामुदायिक भवन (हमारो अपणु ) में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक रहे। बैठक में वी०डी०पी तैयार कर अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी। साथ ही समग्र विकास की योजनाओं के बाबत विकासखंड डोईवाला के अधिकारियों एवं अन्य रेखीय विभागों के अधिकारियों और ग्रामवासियों के साथ चर्चा की गई। ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किए गए। बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग, लोनिवि, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, ऊर्जा निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधान संगीता थपलियाल ने ग्राम सभा के विकास के लिए बैठक में मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को ग्राम सभा की समस्या से अवगत कराया जिसमें सर्वप्रथम ग्राम सभा में प्राथमिक उपचार केंद्र/वेलनेस सेन्टर का निर्माण, ग्रामसभा की विभिन्न बदहाल सड़कों की मरम्मत, वन विभाग ऋषिकेश रेंज एवं ग्राम पंचायत खदरी की सीमा के सीमांकन करने, राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ संयुक्त सीमांकन करने, ग्रामीणों की राशन कार्ड में यूनिट की वृद्धि के संदर्भ में, 2 किमी० लघु सिंचाई का पुनर्निर्माण कराने के संदर्भ में पत्र प्रेषित किया। समाजसेवी एवं पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने खदरी पॉलिटेक्निक के जीर्णोद्धार, खादर क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा और बाढ़ सुरक्षा के इंतजाम की जाने की मांग की।
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा ग्रामसभा खदरी खड़क माफ को आदर्श ग्राम योजना बनाने की प्राथमिकता का संकल्प लिया है उसे पूरा करेंगे। आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्रामसभा को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, विभागीय अधिकारियों को ग्राम सभा के अधूरे कार्य शीघ्र पूरे करने के लिए निर्देशित किया गया है।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, पार्षद विपिन पंत, अनिल चंदोला, श्रीकांत रतूडी, शांति थपलियाल, पंचायत सदस्य जीतराम थपलियाल, मनजीत राठौड़, अनिल रावत, अतुल, विनोद चौहान आदि मौजूद रहे।