दुखद हादसा: चमोली में नमामि गंगे के सीवर प्लांट में करंट दौड़ने से 15 की मौत! मृतकों में 1 दारोगा और 3 होमगार्ड भी शामिल
Chamoli Garhwal: उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अलकनंदा नदी किनारे नमामि गंगे सीवर प्रोजेक्ट की साइट पर तेज करंट दौड़ने से 15 लोगों के मौत की खबर है। मृतकों में 1 कांस्टेबल, 3 होमगार्ड भी शामिल हैं। कई लोग झुलसे भी हैं जिन्हें एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक चमोली बाजार के समीप नमामि गंगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बीती रात अचानक करंट दौड़ गया, जिसमें केयर टेकर की मौके पर ही मौत हो गई। फोन से संपर्क नहीं होने पर खोजबीन के लिए मौके पर पहुंचे परिजनों को घटना का पता चला।
हादसे की सूचना लगते ही पुलिस और आसपास के ग्रामीण भी प्लांट की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि लाइन की मरम्मत के दौरान दोबारा करंट फैल गया, जिसमें एक दारोगा और होमगार्ड समेत कई लोग झुलस गए। हादसे में उनकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त साइट पर 24 लोगों के मौजूद थे। चमोली के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने घटना में 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है। जबकि 7 लोगों के करंट से झुलसना बताया जा रहा है
दुखद हादसा: चमोली में नमामि गंगे के सीवर प्लांट में करंट दौड़ने से 15 की मौत! मृतकों में 1 दारोगा और 3 होमगार्ड भी शामिल
![](https://www.nationalkhabar11.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230719-WA0008.jpg)