डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले पति को गिरफ्तार किया है।
डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक 18 जुलाई 2023 को उर्मिला देवी पत्नी रमेश कुमार निवासी 6 सिंगल मंडी, देहरादून ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को दामाद व उसकी सास यशोदा के द्वारा मारपीट, गाली-गलौज कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया। बताया कि लगातार पति और सास की प्रताड़ना के चलते उनकी बेटी ने बीते मंगलवार जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उनकी पुत्री का विवाह प्रीतम लोधी पुत्र स्व. शिवदयाल लोधी निवासी ग्राम छदम्मीवाला, डोईवाला, देहरादून के साथ हुआ था।
शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323/306/498(A)/504 के तहत प्रीतम लोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी ने बताया कि पत्नी को खुदकुशी के लिए प्रेरित करने के आरोप में पति प्रीतम लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाई, हेड कांस्टेबल सुधीर सैनी, अनुज राठी शामिल रहे।
क्राइम से जुड़ी खबर यह भी पढ़िए…
नाबालिग बालक से दुष्कर्म करने का आरोपी चढ़ा हत्थे
डोईवाला। कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग बालक से दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार अमन सुंदरियाल निवासी दिल्ली फार्म, हर्रावाला ने तहरीर देकर बताया कि
उनके साथ कार्य करने वाले एक नाबालिग बालक, जिसकी उम्र 17 वर्ष के आसपास है, उसे एक विक्रम चालक और उसका साथी विक्रम में बैठाकर बासवाडा, बालावाला सुनसान जगह में लेकर गए और बालक के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने अज्ञात पर धारा- 5(छ)/6 पोक्सो अधिनियम व 377 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए।
पुलिस टीम ने बुधवार को बालक के साथ दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी को नकरौंदा क्षेत्र से धर दबोचा। पुलिस ने दुष्कर्मी की पहचान अंकित कुमार (24) पुत्र परविंदर निवासी गोहावर अल्लू, पोस्ट चांदपुर, जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश, हाल निवास वेद लाला का मकान ग्राम नकरौंदा नियर विष्णुपुरम थाना डोईवाला के रूप में कराई है। घटना में फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।