ऋषिकेश। इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के अधिष्ठापन समारोह में नई कार्यकारिणी ने विधिवत कार्यभार संभालते हुए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
वीरभद्र मार्ग स्थित एक होटल में इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के अधिष्ठापन समारोह में मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि इनरव्हील क्लब की पहचान हमेशा अपने सामाजिक कार्यों के लिए रही है। समाज में आर्थिक रूप से कमजोर तथा असहाय जन की सेवा के साथ जरूरतमंदों को शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में क्लब ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है।
समारोह में क्लब की पिछले वर्ष की अध्यक्ष दीपिका तायल ने अध्यक्ष सीमा अग्रवाल को कालर वा पिन पहनाई। इस दौरान क्लब की नई टीम में सचिव सुलोचना महंत, आडिटर डा. रितु प्रसाद, कोषाध्यक्ष मानवी खट्टर, जोनल क्लब को-आर्डिनेटर सलोनी गोयल, वाइस प्रेसिडेंट रश्मि अग्रवाल व सीनियर बोर्ड मेंबर्स गीता धीर, सविता शर्मा, ममता अग्रवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।