नसीहत! पौधरोपण करना ही पर्याप्त नहीं उसका संरक्षण भी जरूरी
ऋषिकेश। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में रोटरी ऋषिकेश रॉयल के ट्राजिंट कैंप में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। लोग अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट रहे है। पर्यावरण हरा-भरा रहेगा, तभी जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरत और हरा-भरा बनाए रखने के लिए कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम में अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि पौधारोपण करना ही पर्याप्त नही है। रौंपे गये पौंधों का संरक्षण भी बेहद आवश्यक है।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष विजय रावत, सचिव संदीप गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बिजल्वाण, संकेत गोयल, संजय सकलानी, केशव असुजा, लवित जैन, सौरभ शर्मा, कैलाश सेमवाल, सतीश पांथरी, जय सिंह, राजीव अरोड़ा, राजेश डावर, हितेंद्र पंवार, संजय पंवार, संजय गौड़, महावीर जैन, शशि गौनियाल, राजकुमार बत्रा, शैलेश बिष्ट आदि उपस्थित थे।