ऋषिकेश। कांग्रेसियों ने चमोली में हृदय विदारक घटना में मृत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही राज्यपाल से चमोली हादसे के दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में गुरुवार को चमोली हादसे में मृत लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया कि सरकारी लापरवाही के चलते पूरी घटना हुई है। उन्होंने राज्यपाल से उक्त घटना की रिटायर जजों की कमेटी से जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि चमोली की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया है। जिस कारण आज सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा होता है जब एक दिन पूर्व प्रोजेक्ट के चौकीदार की करंट लगने से मृत्यु हो जाती है फिर भी उसके बावजूद किसकी लापरवाही से दोबारा वहां पर बिजली की सप्लाई शुरू करवाई गई जिसके कारण इतने लोग काल का ग्रास बन गए। मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी और घायलों को उचित इलाज के साथ-साथ जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक के लिए उनके परिवार का भरण पोषण करने के लिए उचित मुआवजा दिन की मांग सरकार से की। श्रद्धांजलि सभा में
पूर्व प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव मधु जोशी,
संगठन महासचिव दीपक जाटव, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राधा रमोला, शकुन्तला शर्मा, ललित मोहन मिश्र, राजेंद्र कोठारी, गौरव यादव, गौरव, हरि नेगी, बीएस पयाल, रुकम पोखरियाल, प्रदीप जैन, विक्रम भंडारी, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।