ऋषिकेश, 21 जुलाई। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत को नवाजा गया।
शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद् साहित्यकार, लेखिका डा गीता नौटियाल ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत को उत्तरीय स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस दौरान बलिराम नौटियाल एवं घनश्याम नौटियाल ने पत्थर में बीज पुस्तक भेंट की गई। इधर आओ शिक्षाविद डॉ गीता नौटियाल ने कहा कि जरूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए जिस प्रकार से मेजर गोविंद सिंह रावत कार्य कर रहे हैं, वह अतुलनीय और वंदनीय है। इस सुकृत्य के लिए इनका सम्मान किया जाना सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिवप्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, लेफ्टीनेंट लखविंदर सिंह, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अंथवाल, नीलम जोशी, शालिनी, सुशीला बर्थवाल, संजीव कुमार, विकास नेगी, प्रवीण रावत आदि मौजूद रहे।