देहरादून। राजेश रावत कॉलोनी, लक्ष्मी रोड, डालनवाला में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक देर रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली की राजेश रावत कॉलोनी डालनवाला निवासी एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। उसका शव कमरे में केबल की तार से लटका हुआ है। सूचना पाकर चौकी आराघर से उपनिरीक्षक पंकज महिपाल अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद मिला। परिजनों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कमरे में पंखे में काले रंग के केबल के तार से एक युवक झूलता नजर आया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में उसे केबल के तार को खोलकर नीचे उतारा और 108 आपातकालीन एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त श्याम लाल (38) पुत्र किशन चंद्र के रूप में कराई है। पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ करने पर प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद के चलते खुदकुशी करना सामने आया है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।