एनसीसी कैडेट चयन को दिखाया दमखम! शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में 105 में 50 सफल

ऋषिकेश, 7 अगस्त। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मे कक्षा आठ और नौवीं के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए 31UK NCC बटालियन हरिद्वार, उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय कैडेट कोर की सब जूनियर यूनिट का शुभारंभ किया गया।
सोमवार को एसबीएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान मे हवलदार विपिन प्रजापति, एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट लखविंदर सिंह, विकास नेगी के नेतृत्व में शारीरिक दक्षता में बालकों ने 500 मीटर एवं बालिकाओं ने 250 मीटर की दौड़ के साथ ऊंचाई तथा डिप्स को पार करते हुए लिखित परीक्षा की किलिष्ठता को पास किया। शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में 105 छात्र-छात्राएं शामिल रहे, जिसमें 16 छात्राएं एवं 34 छात्रों का चयन एनसीसी कैडेट के लिए हुआ। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय में पहली बार एनसीसी जूनियर डिविजन खुलने से छात्र छात्राओं को निश्चित रूप से लाभ मिला है, इसमें शारीरिक दक्षता अनुशासित जीवन के साथ इसमें A प्रमाण पत्र प्राप्त कैडेट विद्यालय की सीनियर डिविजन एनसीसी में
वरीयता क्रम में चयन किया जाता है।A प्रमाण पत्र के माध्यम से विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में सेवाओं का लाभ प्राप्त होता है। मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, जितेंद्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद