CM हेल्पलाईन: संबंधित अधिकारी प्रत्येक दिन 5 शिकायतकर्ताओं से बात भी करें! डीएम ने दिए निर्देश

देहरादून, 7 अगस्त। सीएम हेल्पलाइन में मिलने वाली जनशिकायतों का समय पर निस्तारण करें। साथ ही प्रत्येक दिन 5 शिकायतकर्ताओं से बात भी करें, जो समाधान से असंतुष्ट हो। जिलाधिकारी देहरादून ने यह निर्देश सीएम हेल्पलाइन समीक्षा बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों को दिए।
सोमवार को जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें104 शिकायतें प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायतें भूमि संबंधी रहीं। इसके अलावा शिक्षा, एमडीडीए, नगर निगम, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, सिंचाई, विद्युत, कर्मचारी को रिलिव करने के बाबत, पेयजल, नलकूप,पीएमजीएसवाई, पर्यटन, खनन, पूर्ति आदि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनसुनवाई में मिलने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें। आमजन को अपनी शिकायतों को लेकर अनावश्यक न भटकना पड़े। हिदायत दी कि विभागीय अधिकारी जनसुनवाई में अपने विभाग से संबंधित मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा जरूर करें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि संबंधी प्रकरणों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्यवाही करें।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, अपर मुख्य नगर आयुक्त जगदीश लाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उपजिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एसडीम शालिनी नेगी, वरूणा अग्रवाल, डॉ. अमृता शर्मा, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद