यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला सब्जी मंडी कर्मी! युवक ने की खुदकुशी
ऋषिकेश। हरिद्वार रोड स्थित बड़ी सब्जी मंडी मैं एक आढ़ती यहां काम करने वाला एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में मृत मिला। पुलिस ने शव समीप सूखे नाले से बरामद कर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। वहीं, छिद्दरवाला में एक युवक के खुदकुशी करने का मामला भी सामने आया है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार तड़के हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी तिराह के पास नाले में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, जिसकी शिनाख्त रमाकांत (50) पुत्र बालेश्वर निवासी चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश के रूप में कराई। बताया जा रहा है कि मृतक बड़ी सब्जी मंडी मैं काम करता है जो सुबह घर से काम के लिए निकला था लेकिन रख तक घर नहीं लौटा। मंगलवार सुबह नाले में उसका सब पड़ा मिला। बहरहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। सूचना पाकर सरकारी अस्पताल पर पहुंचे परिजन गमगीन नजर आए।
वहीं, रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला में एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हर्षित (19) पुत्र अश्वनी निवासी छिद्दरवाला के रूप में कराई है बताया कि युवक ने अपने कमरे में बिस्तर की चादर से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की है। पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला सब्जी बेचने वाला! युवक ने की खुदकुशी
