ऋषिकेश। नरेंद्रनगर-गंगोत्री हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब लगातार बारिश के चलते एक भारी-भरकम पेड़ भरभरा कर विद्युत लाइन के ऊपर जा गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान हाईवे से गुजर रहा कोई वाहन जमींदोज हुए पेड़ की जद में नहीं आया।
सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर सड़क के बीचो-बीच गिरे पेड़ को काटकर हटाया। करीब 20 मिनट हाईवे पर यातायात बाधित रहा।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे भद्रकाली के पास अचानक भारी भरकम पेड़ गिरने से गंगोत्री हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। पेड़ विद्युत लाइन के ऊपर गिरा। सूचना पाकर एसडीआरएफ के जवान ओम प्रकाश, सुमित तोमर, नीरज खंडूरी, अनिल, राहुल आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया। बताया कि विद्युत लाइन के ऊपर झूल रहे पेड़ को नीचे गिराया। कटर से काटने के बाद पेड़ को हाईवे से हटाया। इस दौरान करीब 20 मिनट हाईवे पर यातायात बाधित रहा। शुक्र है कि जिस समय पेड़ गिरा उस वक्त हाईवे से गुजर रहा है एक भी वाहन उसकी चपेट में नहीं आया जिससे बड़ा हादसा टल गया।