हाईवे पर संभावित हादसे रोकने को परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई
ऋषिकेश। परिवहन विभाग ने हाईवे पर संभावित हादसे का कारण बनने वाले तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसा है। विशेष अभियान में 66 वाहनों का चालान और 4 वाहन सीज किए। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 10 चालकों के लाइसेंस भी निलंबित किए गए हैं।
अभियान के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश की ओर से नेपालीफार्म-भानियावाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर 35 ओवरस्पीड वाहनों के चालान किये गए। अभियान में 8 ओवरलोड भार वाहनों के चालान और 4 वाहन सीज किये गए। यही नहीं ओवरलोड भार वाहनों पर 2 लाख से अधिक का जुर्माना भी आरोपित किया गया है। एआरटीओ (प्रवर्तन) मोहित कोठारी ने बताया कि मुख्य रूप से ऋषिकेश-हरिद्वार व नेपाली फार्म- लच्छीवाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया गया। दिन रात चले अभियान में ओवरलोडिंग, अनियंत्रित गति, बिना टैक्स, बिना फिटनेस, बिना परमिट आदि मैं 66 वाहनों का चालान किया गया है।
एआरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की 9 अगस्त की बैठक में जिलाधिकारी ने ओवरस्पीड व ओवरलोडिंग को दुर्घटनाओं का मुख्य कारक मानते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है।