ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास ग्रोवर और उनकी टीम ने जन सेवा के कार्य करने का संकल्प दोहराया। 16 वें अधिष्ठापन समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ भी ली।
रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित लायंस क्लब डिवाइन के अधिष्ठापन समारोह में क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास ग्रोवर को क्लब अध्यक्ष, सचिव विनोद बिष्ट और कोषाध्यक्ष विनीत चावला को पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनोद शर्मा ने शपथ दिलाई।
इस दौरान एक जरूरतमंद महिला को जीवन यापन में सहयोग के लिए एक सिलाई मशीन भी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज बिजल्वाण ने क्लब के लगातार किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे सेवा कार्यों की भी जानकारी दी। बताया कि इस वर्ष लायंस इंटरनेशनल का 15 लाख सदस्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।
अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने अपने आगामी वर्ष की योजनाओ की जानकारी दी जिसमें मुख्य रुप से गरीब बालिकाओं व विद्यार्थियों के लिए एक निशुल्क शिक्षण संस्थान खोलने का निश्चय किया जिसमें सिलाई कढ़ाई से लेकर कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा की जानकारी निशुल्क दी जाएगी।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि क्लब द्वारा 5 नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलाई गई। मौके पर मंडलाध्यक्ष द्वितीय विनोद सिसोदिया, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गौरव गर्ग, एरिया हेड शैलेंद्र जैन, जोन चेयरपर्सन कमल कालरा, रजत भोला, महेश किंगर, मधुर गनेरिवाला, कपिल गुप्ता, जगमीत सिंह ,आशु डंग, जगदीश पनेसर, कुमार गौतम , आशु डंग, अमित सूरी, केशव मोहन अग्रवाल, दिनेश अरोड़ा, दीपेश कोहली , रोहित भाटिया, विशाल संगर, मुकेश अग्रवाल, मनदीप सिंह, उमा किंगर मौजूद रहे।